Boat Warranty Registration 2024, Claim, Track, www.support.boat-lifestyle.com Warranty registration

Boat Warranty Registration 2024: आज के समय में Boat काफी पॉपुलर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट कंपनी बन चुका है। boat के सभी प्रोडक्ट जैसे की earbud, sound, smartwatch etc का साउंड क्वालिटी, प्राइस, डिजाइन इत्यादि उपयोगकर्ताओं को बेहद पसंद आ रहा है। जिसके कारण Boat समय-समय पर कई प्रकार के प्रोडक्ट को मार्केट में लॉन्च करते हैं।

Boat ने हाल ही में अपना एक boat warranty registration portal लॉन्च किया है जिसके माध्यम से आप boat के प्रोडक्ट में किसी प्रकार की खराबी होने पर उस प्रोडक्ट को आधिकारिक रूप से रिपेयर या रिप्लेस करवा सकते हैं। Boat Warranty Registration process से संबंधित सभी जानकारी इस पोस्ट में प्रदान की गई है।

Boat Warranty Registration 2024, Claim, Track, www.support.boat-lifestyle.com Warranty registration

अगर आप इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे कि एयर फोन, हेडफोन, neckband, स्मार्ट वॉच इत्यादि का प्रयोग करते हैं तो आपने कभी ना कभी boat कंपनी का नाम जरुर सुना होगा। वर्तमान समय में यह कंपनी भारत में काफी लोकप्रिय हो चुकी है।

इस कंपनी के संस्थापक हैं। boat के कई प्रकार के गैजेट मार्केट में उपलब्ध है। Boat के प्रोडक्ट को ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन दोनों माध्यमों से खरीद सकते हैं।

Boat Warranty Registration

boat के लोकप्रियता का कारण इसका क्वालिटी एवं प्राइस है। जिसके कारण इसे अत्यधिक लोग अफोर्ड कर सकते हैं। boat कंपनी के क्वालिटी उपयोगकर्ताओं को काफी पसंद आती है जिसके कारण यह आज के समय में लोगों का पसंदीदा इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड बन चुका है।

www.support.boat-lifestyle.com Warranty registration Highlights

Company Name boAt
Year 2024
Post Type Warranty Registration Process
Beneficiary  Customer of boAt
Registration Date Active
Applicable for Online/Offline
Registration Mode Online
Official Website warranty.boat-lifestyle.com

इस पोस्ट में हम आप लोगों को boat warranty registration in 2024 प्रक्रिया के बारे में बताने वाले हैं। दरअसल आपके मन में यह सवाल जरूर आता होगा कि अगर हम boat का कोई नया गैजेट खरीदते हैं और वह कुछ ही दिनों में खराब हो जाता है या फिर टूट जाता है तो क्या हमें इसका रिफंड मिलेंगे या फिर नहीं।

Boat एक warranty registration प्रोसेस लाया है जिसके मदद से आप अपने प्रोडक्ट का registration इस पोर्टल पर करवा सकते हैं।

अगर आपके प्रोडक्ट में कोई खराबी आई है तो केवल 7 दिनों के अंदर boat की टीम आपसे संपर्क कर आपके गैजेट को ठीक करवा देगी। लेकिन सवाल यह आता है कि हम boat warranty registration claim कैसे कर सकते हैं। registration के प्रक्रिया को जाने के लिए कृपया इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।

Benefits of doing Boat Warranty Registration 2024

  • अगर आप boat के किसी प्रोडक्ट का warranty registration करते हैं तो केवल सात दिनों के अंदर ही आपके उसे डैमेज प्रोडक्ट को रिपेयर करवा दिया जाएगा।
  • अगर आपने boat का कोई प्रोडक्ट ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन मार्केट से खरीदा है तो आप boat warranty registration प्रोसेस कर अपने प्रोडक्ट को काफी आसानी से रिपेयर करवा सकते हैं।
  • Boat का warranty registration बिल्कुल मुफ्त है और आप बिल्कुल फ्री में अपना प्रोडक्ट रिपेयर करवा सकते हैं। लेकिन ध्यान देने योग्य वाली बात किया है कि आपका प्रोडक्ट वारंटी पीरियड में होना चाहिए।
  • Boat के किसी सामान का warranty registration 2024 करना काफी आसान सा प्रक्रिया है। इसके बारे में जानकारी के लिए आप इस लेख को पूरा पढ़ें।
  • आप सभी ग्राहकों से अनुरोध है यदि आप boat का कोई सामान खरीदते हैं तो कृपया उसके इनवॉइस पर अपना सही नाम, मोबाइल नंबर, पता इत्यादि को दर्ज करवाए। ताकि boat warranty registration claim करते समय आपको किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।
  • boat के सामान खरीदते वक्त इनवॉइस पर सही जानकारी न भरने पर उनको वॉलंटरी registration करने में दिक्कत आ सकती है। जिससे यह वेरीफाई नहीं हो सकता है कि वह प्रोडक्ट आप नहीं परचेस किया है। इसलिए यह सुनिश्चित करें कि ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन जी भी माध्यम से आप Boat का कोई प्रोडक्ट खरीद रहे हो उसके इनवॉइस पर आपकी जानकारी सही-सही दर्ज हो।
  • Boat की किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने के बाद उसके इनवॉइस को अच्छे ढंग से रख दे ताकि फ्यूचर में अगर आपको उसे रिपेयर करवाना हो तो आसानी से करवा सके।

How to do Boat Warranty Registration through www.support.boat-lifestyle.com

अगर आपको यह पता नहीं है कि boat के प्रोडक्ट जैसे कि हेडफोन, एयरफोन, स्मार्ट वॉच इत्यादि का warranty registration ऑनलाइन किस प्रकार से करते हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने स्मार्टफोन या फिर डेस्कटॉप के माध्यम से उस प्रोडक्ट का warranty registration ऑनलाइन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको इस वेबसाइट को खोलना है।
  • अब आपको इसके होम पेज पर रजिस्टर कंप्लेंट बटन का ऑप्शन दिखेगा आपको उसे बटन को चुना है।
  • इस पेज में आपको अपने प्रोडक्ट का ग्रुप चुना है और अपना पिन कोड डालना है। तथा सबमिट वाले बटन को क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक कंप्लेंट एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा।
  • इस फोन में कई प्रकार की जानकारी मांगी गई है जिससे के नाम मोबाइल नंबर इत्यादि आपको इन सभी जानकारी को सही-सही सटीक रूप से भरना है।
  • एप्लीकेशन फॉर्म को सही-सही भरने के बाद आपको सबमिट वाले बटन पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आपका boat warranty registration प्रोसेस कंप्लीट हो चुका है।

अगर आपको यह आर्टिकल पढ़कर समझ नहीं आ रहा है कि हम किस प्रकार से बहुत warranty registration करें? तो आप नीचे दिए गए यूट्यूब वीडियो की सहायता से किसी भी प्रोडक्ट का registration करवा सकते हैं।

How to Track or Check of Boat Warranty Registration Status 2024

अगर आपने अपने प्रोडक्ट का warranty registration करवा लिया है और अब आप उसके warranty registration status को चेक करना चाहते हैं तो कृपया नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  1. Open the page of support.boat-lifestyle.com.
  2. Now click on the Registration Status of Warranty Ticket option.
  3. In this page, Enter your Mobile Number and Ticket Number.
  4. Click on the Track button button.
  5. Now the boat warranty registration status will be shown on your screen.

Boat Support/Customer Care Number & Email 

अगर आप boat का आधिकारिक कस्टमर केयर नंबर एवं ईमेल को प्राप्त करना चाहते हैं ताकि आप boat के कस्टमर केयर से संपर्क कर सके तो आप बिल्कुल सही पैराग्राफ पढ़ रहे हैं। हम आपको boat के आधिकारिक कस्टमर केयर का नंबर और ईमेल प्रदान करने वाले हैं।

ताकि किसी भी तरह के असुविधा होने पर हेतु आप उनसे संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप boat के आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Email ID info@imaginemarketingindia.com
Customer Care Number (022-6918-1920)
Official Website https://www.boat-lifestyle.com
Homepage  

Read Also:

इस पोस्ट में हमने boat के warranty registration प्रक्रिया के बारे में कंप्लीट जानकारी दी है। हमने न केवल boat warranty registration से संबंधित जानकारी बल्कि स्टेटस चेक, कस्टमर केयर नंबर इत्यादि से संबंधित जानकारी भी प्रदान किया है। 

अगर आप boat की किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं और आपने अभी तक उसका warranty registration नहीं करवाया है तो कृपया जल्द से जल्द उसका registration करवा ले ताकि प्रोडक्ट में किसी प्रकार की खराबी होने पर आप आसानी से उसे प्रोडक्ट को boat के द्वारा ठीक करवा सकते हैं।

FAQs:

क्या हम Boat के सामान का वारेंटी registration ऑनलाइन करवा सकते है?

जी हां! अगर आपने boat का कोई भी प्रोडक्ट लिया है और उसका warranty registration ऑनलाइन माध्यम से करवाना चाहते हैं तो आप आसानी से करवा सकते हैं।

Boat warranty registration 2024 कैसे करें?

boat की किसी भी प्रोडक्ट का warranty registration करवाने के लिए आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ेगा।

Boat warranty registration के लिए जरूरी दस्तावेज कौन से हैं?

boat की किसी भी प्रोडक्ट का boat warranty registration करवाना है तो आपके पास उस प्रोडक्ट का इनवॉइस होना जरूरी है। यह सुनिश्चित करें कि उसे इनवॉइस पर आपकी सारी जानकारी जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर इत्यादि सही-सही भरा हो।

How to check the status of your Boat Warranty Registration?

अगर आपने boat का वारंटी registration करवा लिया है और अब आप अपने उसे registration का स्टेटस पता करना चाहते हैं तो आप इस लिंक पर जाकर अपने प्रोडक्ट का warranty registration status check कर सकते हैं।

क्या हम सभी boat के प्रोडक्ट का वारेंटी registration करवा सकते हैं?

जी हां! आप boat की किसी भी प्रोडक्ट का warranty registration करवा सकते हैं! लेकिन इस बात का ध्यान रखिए कि वह प्रोडक्ट अभी भी वारंटी पीरियड में हो।

Is the boAt warranty claim free?

जी हां! अगर आप boat के प्रॉडक्ट का वारंटी क्लेम करना चाहते है तो मैं आपको बता दूं कि यह बिलकुल फ्री है।

Will boAt replace my earphones?

इसके लिए आपको यह जांच करना होगा की अपने कौन सा मॉडल buy किया है तथा उसका वारंटी पीरियड क्या है। अधिक जानकारी के लिए आप Boat Support Team से इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

Can we exchange old boAt products?

Yes! लेकिन केवल उस प्रोडक्ट को खरीदने के 7 दिनों के अंदर तक ही।

Author Profile

admin
admin
मेरा नाम हिमांशु है। मैं पिछले 7-8 सालों से ब्लागिंग कर रहा हूं। मुझे Smartphones, Bikes, Gadgets etc. के बारे में लिखना काफी पसंद है। इस ब्लॉग को मैने मार्च 2024 में शुरू किया है। इस ब्लॉग आपको सभी प्रकार के इलेक्ट्रिक गैजेट्स के बारे में नई जानकारी जानने को मिलेगी।

Leave a Comment