OPPO का नया फोन मार्केट में मचाने वाला है धमाल, OPPO K12 के सारे specifications के बारे में अभी पढ़ें

OPPO कैमरा smartphone के लिए काफी जाना जाता है जो लोग सेल्फिश लेना या फिर फोटो क्लिक करना ज्यादा पसंद करते हैं वह OPPO का smartphone चुनते हैं। पिछले कुछ समय में OPPO ने काफी फोंस को लांच किया है।

OPPO K12

हाल ही में OPPO कंपनी के द्वारा OPPO के 12x मॉडल को लांच किया गया था। जो की एक बजट फ्रेंडली 5G smartphone था इस smartphone का कीमत ₹12000 था।

Feature Specification
Display 6.70-inch AMOLED, 120Hz, 1080×2412 px
Processor Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3
Battery 5500mAh, 100W Fast Charging
RAM 8GB
Storage 256GB (Expandable up to 1TB)
Rear Camera 50MP + 8MP
Front Camera 16MP
Price ₹29,999
OS Android 14
Connectivity 5G, Wi-Fi 6E

Display

इस smartphone में एमोलेड डिस्प्ले का उपयोग किया गया है डिस्प्ले का साइज 6.70 इंच है। इस कार्ड रेजोल्यूशन 1080 ×24 12 पिक्सल है। इस smartphone के डिस्प्ले का Pixel density 394 ppi है केवल यही नहीं इसमें फास्ट रिफ्रेश रेट भी दिया गया है जो की 120 Hz है। यह smartphone HDR 10+ को भी सपोर्ट करता है। यदि आप मल्टीमीडिया या फिर गेमिंग के लिए या smartphone लेना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन हो सकता है। हाय रिफ्रेश रेट और रेजोल्यूशन होने के कारण आप गेमिंग या फिर मल्टीमीडिया क्या अनुभव को काफी शानदार बनता है।

Processor

इस smartphone में स्नैपड्रेगन का लेटेस्ट प्रोसेसर उसे किया गया है OPPO k12 में Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। जो की 2.63 GHZ पर काम करता है। इस smartphone का अंतूतू स्कोर 800000 के करीब आता है। अच्छी ग्राफिक्स प्रदान करने के लिए smartphone में Adreno 720 ग्राफिक्स का उसे किया गया है ताकि आप गेमिंग और मल्टीमीडिया का उपयोग बेहतर तरीके से करपे।

Battery

वैसे आजकल सभी स्मार्टsmartphone में 5000 माह की बैटरी आती है लेकिन OPPO के इस मॉडल में 5500 माह की बैटरी दी गई है केवल यही नहीं इसको चार्ज करने के लिए 100 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इस smartphone को आप केवल 30 मिनट में फुल चार्ज कर सकते हैं।

Storage

योर smartphone 8GB राम से शुरू होता है इस smartphone का ROM 128 जीबी और 256 जीबी है। मेमोरी कार्ड का उपयोग कर आप इसे 1 TB तक बढ़ा सकते हैं। अगर आप ज्यादा फोटोस क्लिक करते हैं तो फिर आपके लिए 256 जीबी वाला वीडियो ज्यादा अच्छा रहेगा। क्योंकि आजकल कैमरे की क्वालिटी काफी बढ़ती जा रही है इसके कारण फोटोस और वीडियो का साइज भी काफी ज्यादा होता है। इस smartphone में UFS 3.1 टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है इसके कारण फाइल ट्रांसफर की स्पीड काफी ज्यादा हो जाती है।

Camera

OPPO के इस smartphone में 50MP + 8 MP का कैमरा दिया गया है। 8 मेगापिक्सल का Ultra wide कैमरा है। Selfie क्लिक करने के लिए इसमें 16 MP का कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा में OIS का सपोर्ट दिया गया है। यदि आप लोग vlogging करने के लिए या फिर वीडियो बनाने के लिए कोई smartphone ढूंढ रहे हो तो फिर यह smartphone आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। क्योंकि इसमें OIS का सपोर्ट है जिससे आपका वीडियो काफी stable रहेगा।

Price in India

इस smartphone का कीमत भारत में ₹30000 तक हो सकता है ऐसे या smartphone अभी लॉन्च नहीं किया गया है। यह smartphone से नंबर 2024 में लॉन्च किया जाएगा लेकिन संभावना यही है कि कौन ₹30000 से शुरू हो सकता है।

Launch Date in India

इस smartphone को नवंबर 2024 में लॉन्च किया जाएगा। वैसे इसका एक वर्जन OPPO k12x को पहले ही लॉन्च कर दिया गया है। जो की ₹12000 के अंदर लॉन्च किया गया था या एक बजट smartphone है।

How to Buy

आप इस smartphone को अमेजॉन से खरीद सकते हैं। वैसे यह smartphone आप OPPO के ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से भी खरीद सकते हैं। smartphone के रिलीज होने के बाद आप इसे ऑफलाइन मार्केट से भी खरीद सकते हैं। अगर आपको smartphone पर चाहिए तो फिर आपको ऑनलाइन खरीदना चाहिए क्योंकि यहां पर कार्ड डिस्काउंट के कारण आपको smartphone काफी सस्ते में मिल सकता है।

Network & Connectivity

जैसा कि मैंने बताया कि एक 5G स्मार्टsmartphone है इसमें 12 5G बैंड का उपयोग किया गया है। वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ वर्जन 5.4 का उपयोग किया गया है क्योंकि लेटेस्ट। 

Sensors

इस smartphone में लगभग सारे sensors का सपोर्ट है। जैसे की फिंगरप्रिंट सेंसर, लाइट सेंसर, Proximity सेंसर, मी सेंसर कंपास सेंसर, Gyroscope सेंसर। आप किस कौन से गेम करना चाहते हैं तो फिर अच्छी बात यह है कि इसमें आपको जरूर Gyroscope sensor दिया गया है इसका उपयोग अधिकतर गेम्स में होता है

  • Fingerprint Sensor 
  • Gyroscope Sensor 
  • Proximity Sensor 
  • Light Sensor
  • Compass Sensor

Other Features

  • Stereo Speakers
  • Amoled Display 
  • Fast Charging
  • Water Resistant

Author Profile

admin
admin
मेरा नाम हिमांशु है। मैं पिछले 7-8 सालों से ब्लागिंग कर रहा हूं। मुझे Smartphones, Bikes, Gadgets etc. के बारे में लिखना काफी पसंद है। इस ब्लॉग को मैने मार्च 2024 में शुरू किया है। इस ब्लॉग आपको सभी प्रकार के इलेक्ट्रिक गैजेट्स के बारे में नई जानकारी जानने को मिलेगी।

Leave a Comment