Poco M6 Plus: Poco अपना एक नया smartphone M6 प्लस को लांच कर दिया है। यह smartphone 13000 के बजट से शुरू हुआ है। अगर आप एक ऐसा smartphone ढूंढ रहे हैं जिसका उपयोग आप लंबे समय तक करें, जिसमें प्रोसेसर अच्छा दिया हुआ हो, कैमरा अच्छा हो और fast charging का सपोर्ट हो तो फिर Poco M6 प्लस को बाय कर सकते हैं। इसमें सभी प्रकार के फीचर्स दिए गए हैं।
Contents
Poco M6 Plus Display
Poco के इस स्मार्टफोन में आपको 6.65 इंचेज का एक फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। जैसा कि हम जानते हैं इसका price range 15000 के अंदर है।
इस range में बहुत ही कम smartphone है जिनमे Amoled display होते हैं। वैसे इसका आईपीएस फुल एचडी प्लस डिस्प्ले का क्वालिटी काफी अच्छा है। इसकी पिक ब्राइटनेस 500 Nits दी गई है।
जो की शायद थोड़ी कम है लेकिन आपको इससे ज्यादा दिक्कत नहीं होगी। कैमरे के लिए इसमें पांच हॉल डिजाइन दिया गया है।
Poco M6 Plus Camera
Poco M6 में आप लोगों को रियल में 108 Megapixel+2 Megapixel का कैमरा प्रोवाइड किया गया है। जैसा कि हम जानते हैं इस price range में बहुत ही कम smartphone होते हैं जो कि आपको 108 Megapixel का कैमरा प्रोवाइड करते हैं।
इस हिसाब से इसका कैमरा काफी अच्छा है। फ्रंट में आप लोगों को 13 Megapixel का कैमरा दिया गया है। जो की price range के हिसाब से काफी बेहतर है।
Poco M6 Plus Processor
Poco M6 प्लस में Snapdragon 4 Gen 2 Accelerate edition चिपसेट का प्रयोग किया गया है। जिसका अंतूतू स्कोर सारे चार लाख के करीब आता है। जो की डेट टुडे टास्क के लिए काफी सफिशिएंट है।
जैसा कि हम जानते हैं Poco smartphone अपने बेहतर एक्सपीरियंस के लिए जाना जाता है। इसमें ज्यादा bloatware देखने को नहीं मिलते हैं। साथ ही आपका smartphone भी लंबे समय तक स्मूथ वर्क करता है।
Poco M6 Plus Battery
इस smartphone में 5030 mAH का बैटरी प्रोवाइड किया गया है। लेकिन इसको चार्ज करने के लिए केवल 33 watt की fast charging दी गई। वैसे 33 watt का चार्जर सफिशिएंट होता है। हालांकि अभी इस price range की अधिकतर फोंस में आप लोगों को 45 watt का fast charging देखने को मिलता है। 33 watt के fast चार्जर से आप तकरीबन 1 घंटे 10 मिनट के अंदर अपने smartphone को हंड्रेड परसेंट चार्ज कर सकते हैं।
Buy or Not?
Poco के M6 सीरीज का smartphone काफी बिका है। इसके बाद वह कौन है M6 प्लस को लांच किया है इसमें अपग्रेड प्रोसेसर का भी प्रयोग किया गया है साथ ही या अपने बजट के हिसाब से काफी बेहतर फीचर्स देता है इसलिए अगर आपका बजट 13 से 14000 के बीच है तो बिना किसी दिक्कत के ऑफिस smartphone को खरीद सकते हैं।
Conclusion:
दोस्तों वैसे तो मैं Poco M6 Plus से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां आपको प्रदान कर दी है। लेकिन अगर अभी भी आपको इस smartphone से संबंधित कोई विशेष जानकारी प्राप्त करनी है तो आप कमेंट के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं और इसी प्रकार के गैजेट संबंधित न्यूज़ के लिए हमारे वेबसाइट को विकसित कर सकते हैं धन्यवाद।
Author Profile
- मेरा नाम हिमांशु है। मैं पिछले 7-8 सालों से ब्लागिंग कर रहा हूं। मुझे Smartphones, Bikes, Gadgets etc. के बारे में लिखना काफी पसंद है। इस ब्लॉग को मैने मार्च 2024 में शुरू किया है। इस ब्लॉग आपको सभी प्रकार के इलेक्ट्रिक गैजेट्स के बारे में नई जानकारी जानने को मिलेगी।
Latest entries
- RegistrationOctober 23, 2024Kangra Valley Toy Train Ticket Booking/Registration: Ticket Price and Timings
- OPD RegistrationOctober 8, 2024MKCG OPD Registration and Appointment Booking Online, Fees
- RegistrationOctober 5, 2024AIIMS Nagpur OPD Registration and Appointment Booking Online, Timing, Fees
- GadgetsOctober 2, 2024OPPO का नया फोन मार्केट में मचाने वाला है धमाल, OPPO K12 के सारे specifications के बारे में अभी पढ़ें