150 Watt की फास्ट चार्जिंग के साथ केवल 30 मिनट में Full Charge – Realme GT 5 Specifications अभी जानें

दोस्तों हमने पिछले एक-दो सालों में देखा है कि realme लगातार अपना कोई ना कोई Smartphone बाजार में लॉन्च किया जा रही है। वर्तमान समय में लगभग सभी प्राइस रेंज में realme की Smartphone ताबड़तोड़ बिक्री हो रही है।

150 Watt की फास्ट चार्जिंग के साथ केवल 30 मिनट में Full Charge – Realme GT 5 Specifications अभी जानें

हाल ही में realme के द्वारा realme 12 सीरीज को लांच किया गया था। जिसमें तकरीबन 5 Smartphone लॉन्च किए गए थे। यह पांचो Smartphone 10000 से लेकर 30000 के प्राइस रेंज के थे। जिसकी काफी ज्यादा बिक्री हुई।

Realme GT 5 Specifications

इसके 6 महीने के बाद ही realme ने अपना realme 13 सीरीज को लांच कर दिया। वैसे इस सीरीज को लेकर ज्यादा लोकप्रियता नहीं देखने को मिली है। लेकिन हम आपको बता दें कि realme कुछ दिनों में एक ऐसा Smartphone लॉन्च करने वाली है जिसमें आप लोगों को 150 Watt Super VOOC Fast Charging देखने को मिलेगी।

इतनी फास्ट चार्जिंग स्पीड होने के कारण आपका Smartphone केवल 30 मिनट में 0 से 100% फुल चार्ज हो जाएगा। दरअसल यह एक गेमिंग Smartphone है।

Realme GT 5 Camera Specifications

realme gt5 को Gaming के लिए डिजाइन किया गया है। जिसके कारण इसमें हाई स्पीड चार्जिंग के साथ-साथ प्रोसेसर भी लेटेस्ट दिया गया है। लेकिन फिर भी सभी चीजों को बैलेंस करते हुए इसमें 50 प्लस 8 प्लस 2 मेगापिक्सल के कैमरा को दिया गया है। ताकि आप गेमिंग के साथ-साथ अच्छी फोटोस भी क्लिक कर सके।

16 MP Front Camera

अगर आप सेल्फिश लेना ज्यादा पसंद करते हैं तो हम आपको जानकारी दे दे की realme gt5 में आपको 16 मेगापिक्सल की फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है। अभी इसके सेंसर के बारे में जानकारी नहीं दी गई है।

Realme GT Battery and Charging Speed

अब हम बात करते हैं इस Smartphone के main स्पेसिफिकेशन के बारे में। जो की है इसका सुपरबुक चार्जिंग स्पीड। इस Smartphone में आप लोगों को 5240 माह की बैटरी प्रदान की गई है। जिसको चार्ज करने के लिए डेढ़ सौ वाट का सुपरबुक चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है।

जिसके मदद से आप अपने Smartphone को केवल 30 मिनट के अंदर 100% चार्ज कर सकते हैं। अगर आप गेमर हैं तो फिर यह Smartphone आपके लिए काफी बेहतर होने वाला है।

Display: 6.74 inches (17.12 cm) OLED

गेमिंग एक्सपीरियंस को और भी एनहांस करने के लिए इसमें 6.74 इंचेज का वॉलेट पैनल उसे किया गया है। जिससे आपका गेमिंग नहीं बल्कि आपका वीडियो स्ट्रीमिंग एक्सपीरियंस भी काफी प्रीमियम हो जाएगा।

Realme GT Processor

realme अपने जीटी सीरीज को खासकर गेम्स के लिए डिजाइन करती है। जो Heavy गेमिंग करते हैं उनके लिए इस सीरीज का Smartphone काफी बेहतर होता है। इसी कारण से realme GT5 में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर use किया गया है। जिसका Antutu score लगभग 1 मिलियन के करीब आता है। इस प्रोसेसर के कारण आप BGMI को 90 FPS पर खेल सकते हैं।

12 GB RAM

इस Smartphone में LPDDRX5 RAM Type को use किया गया है इसका हाईएस्ट वेरिएंट 12GB+256GB है।

इस Smartphone की रिलीज डेट अभी बताई नहीं गई है। लेकिन संभावना यह है कि यह Smartphone अक्टूबर के अंत तक रिलीज किया जाएगा। अगर आप एक गेमिंग Smartphone बाय करना चाहते हैं तो कृपया हमारे Blog को फॉलो करें। जैसे ही इस Smartphone से संबंधित कोई आधिकारिक अपडेट सामने निकल कर आएगी हम आपको जानकारी प्रदान कर देंगे। ताकि आप realme gt5 को Buy कर सके।

Read Also:

दोस्तों इस Smartphone को उन्हें खरीदना चाहिए जो की एक गेमिंग के लिए एक Smartphone खरीदना चाहते हैं। क्योंकि जब तक आपका Smartphone में एक गेमिंग चिपसेट और Fast Charging का सपोर्ट नहीं रहेगा तब तक आप अच्छी तरह से गेमिंग का मजा नहीं ले पाएंगे।

अगर आपका प्रोसेसर पुराना है तो फिर आपका गेम Lag करेगा और यदि आपके Smartphone में फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट नहीं है तो फिर आपके Smartphone को चार्ज होने में काफी समय लगेगा।

जैसा कि हम जानते हैं इसमें प्रोसेसर भी एकदम लेटेस्ट उसे किया गया। जिसका अंतूतू स्कोर 1 मिलियन के करीब है। साथ ही इसमें सबसे फास्ट चार्जिंग स्पीड जो की है डेढ़ सौ वाट की दी गई है। जिसकी मदद से आप अपने Smartphone को केवल आधे घंटे में full charge कर सकते हैं। ऐसे में आप लंबे समय तक गेमिंग कर सकते हैं।

Author Profile

admin
admin
मेरा नाम हिमांशु है। मैं पिछले 7-8 सालों से ब्लागिंग कर रहा हूं। मुझे Smartphones, Bikes, Gadgets etc. के बारे में लिखना काफी पसंद है। इस ब्लॉग को मैने मार्च 2024 में शुरू किया है। इस ब्लॉग आपको सभी प्रकार के इलेक्ट्रिक गैजेट्स के बारे में नई जानकारी जानने को मिलेगी।

Leave a Comment