सबसे सस्ता 5G Phone Gaming Smartphone आ गया मार्केट में अभी जानें पूरी जानकारी

दोस्तों Realme ने हाल ही में मार्केट मैं एक ऐसा smartphone launch कर दिया है जो की काफी चर्चे का विषय बना हुआ है। यह स्मार्ट smartphone केवल 15000 से शुरू हो रहा है और इसके फीचर्स काफी बेहतर है। इस smartphone में आप लोगों को fast प्रोसेसर के साथ-साथ, अमोलेड डिस्पले, fast charging, अच्छा कैमरा भी प्रोवाइड किया गया है।

हालांकि इस price range में आपको बहुत ही कम smartphone में अमोलेड डिस्पले देखने को मिलता है। यही नहीं बल्कि इस smartphone में 5000 बैटरी के साथ-साथ 45 watt का fast चार्जर भी दिया गया है।

जो कि इस smartphone को इस price के हिसाब काफी बेहतर बनाता है। इस पोस्ट में हम आप लोगों को Realme Narzo 70 Turbo smartphone से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां देने वाले हैं। हम आपको यह बताएंगे कि आपको यह smartphone buy करना चाहिए या फिर नहीं। 

Realme Narzo 70 Turbo – Display

Realme Narzo 70 Turbo

दोस्तों Narzo 70 Turbo स्मार्टफोन में 6.67 इंचेज का एक अमोलेड पैनल उसे किया गया है। अगर इसके हम price range को देखिए जो की 15000 से लेकर ₹20000 तक होने वाला है।

Read Also:

इसके अंदर हमें अमोलेड डिस्पले देखने को मिल रहा है हालांकि इस price range में बहुत ही कम smartphone है जो कि हमें अमोलेड पैनल प्रोवाइड करते हैं। अमोलेड पैनल होने के कारण वीडियो स्ट्रीमिंग एक्सपीरियंस और गेमिंग एक्सपीरियंस काफी एनहांस हो जाता है।

साथ ही आप ऑलवेज on डिस्पले का भी उपयोग कर सकते हैं। अमोलेड पैनल होने के कारण आपका बैटरी बैकअप भी काफी अच्छा रहता है।

Camera

Narzo 70 Turbo स्मार्टफोन में आप लोगों को rear में 50 Megapixel+2 Megapixel का एक ड्यूल camera सेटअप किया गया है। इसके सेंसर के बारे में जानकारी नहीं दी गई है।

इमेज क्वालिटी की बात करें तो यह ठीक-ठाक निकाल कर आती है। फ्रंट में 16 Megapixel की एक पंच होल डिस्पले वाली कैमरा प्रोवाइड किया गया है। जिसकी क्वालिटी भी काफी अच्छी है। फ्रंट कैमरे के सहायता से आप अच्छी खासी सेल्फिश क्लिक कर सकते हैं।

Processor

Realme norzo turbo में Mediatek Dimensity 7000 का प्रयोग किया गया है। इसका Antutu स्कोर 750000 लाख के करीब आता है। इस चिपसेट की मदद से आप बीजीएमआई गेम को 90 एफसी पर आराम से खेल सकते हैं।

यह नहीं बल्कि आप यूट्यूब पर वीडियो को एचडीआर में भी प्ले कर सकते हैं। हालांकि यह प्रोसेसर हाय बजट के फोंस में देखने को मिलता है। लेकिन Realme  नियो Turbo में इसे दिया गया है। इसके कारण यह बजट में सबसे अच्छा smartphone निकाल कर सामने आता है।

Battery

इस smartphone में 5000 mAH का बैटरी प्रोवाइड किया गया है। जिसको चार्ज करने के लिए 45 watt का चार्जर दिया गया है है। जो की आपके smartphone को लगभग 50 मिनट में फुल चार्ज कर सकता है। 

Buy or Not?

दोस्तों अगर आप 15000 की range में एक ऐसा स्मार्टsmartphone ढूंढना चाहते हैं जो कि आपकी डेट टू डेट टास्क प्लस गेमिंग के लिए सफिशिएंट हो तो फिर आप Narzo 70 Turbo आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन है।

इसमें लगभग सभी फीचर्स दिए गए हैं जो की हाई बजट के फोंस में होते हैं। इसलिए आप बिना किसी दिक्कत की इस smartphone को बाय कर सकते हैं।

Conclusion:

आशा है आपको Narzo 70 Turbo का स्पेसिफिकेशन पढ़ने में काफी अच्छा लगा होगा. इस पोस्ट में हमने Narzo 70 Turbo से संबंधित सभी प्रकार के जानकारी को आपके साथ साझा किया है. केवल यही नहीं बल्कि हमने आपको यह भी बताया है कि आपको यह smartphone खरीदना चाहिए या नहीं. अगर आप इसी प्रकार smartphone से संबंधित जानकारी जानने के लिए इच्छुक हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो कर सकते हैं। 

Author Profile

admin
admin
मेरा नाम हिमांशु है। मैं पिछले 7-8 सालों से ब्लागिंग कर रहा हूं। मुझे Smartphones, Bikes, Gadgets etc. के बारे में लिखना काफी पसंद है। इस ब्लॉग को मैने मार्च 2024 में शुरू किया है। इस ब्लॉग आपको सभी प्रकार के इलेक्ट्रिक गैजेट्स के बारे में नई जानकारी जानने को मिलेगी।

Leave a Comment